रांचीः छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं रोकने को लेकर पुलिस की मुहिम

Crime

Eksandeshlive Desk

रांची : राजधानी रांची में छात्राओं से छेड़छाड़ (इव-टीचिंग) की लगातार हो रही घटनाओं को रोकने को लेकर पुलिस ने मुहिम शुरू की है। इसी क्रम में शुक्रवार को एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में रांची जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए पैदल मार्च किया गया।

इसके तहत सभी थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान एवं गर्ल्स हॉस्टल में जाकर पुलिस अधिकारियों ने बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। छेड़छाड़ का मामला सामने आने पर शिक्षण संस्थानों को 100, 112 डायल कर तथा क्यूआर कोड के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया। शिकायकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। ऐसे मामलों में कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love