Amit Ranjan
सिमडेगा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा के निर्देश पर बढ़ती ठंड से लोगों को निजात दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा गर्म वस्त्र बांटने और अलाव की व्यवस्था कराने की सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भी प्राधिकार द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में अलाव की व्यवस्था कराई गई तथा असहाय, लाचार, गरीब और रिक्शा चालकों के बीच गर्म वस्त्र आदि का वितरण किया गया। शुक्रवार की शाम प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम, चीफ एलएडीसी प्रभात कुमार श्रीवास्तव, असिस्टेंट एलएडीसीएस सुकोमल आदि ने अपने कर्मियों के साथ सड़क पर उतरकर विभिन्न स्थानों पर जाकर गरीबों के बीच गर्म आदि का वितरण किया। साथ ही विभिन्न जगहों पर अलाव की व्यवस्था करवाई। ताकि अलाव का लाभ उठाकर लोग ठंड से राहत पा सकें। प्राधिकार की सचिव ने कहा कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्राधिकार के द्वारा समाजसेवियों के सहयोग से गरीबों और असहाय लोगों के बीच गर्म वस्त्र आदि का वितरण किया जा रहा है ताकि लोगों को ठंड में परेशानियों का सामना ना करना पड़े। प्राधिकार द्वारा किए जा रहे इस कार्य का लोग सराहना कर रहे हैं। सचिव ने कहा कि नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि असहाय लोगों के बीच गर्म कपड़े आदि का वितरण किया जाएगा। मदद पाकर असहाय लोगों ने प्राधिकार के प्रति आभार जताया।