MUSTFA
मेसरा: बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के चुटू गांव में रिंग रोड पर स्थित जोहार ढाबा में 21 दिसंबर को क्षेत्रीय सरना समिति और रामगढ़ से आए संथाल समाज के मांझी परगना के संयुक्त तत्वाधान में पेसा कानून सहित अन्य विषयों को लेकर बैठक हुई।बैठक में जनजाति समाज के पंचायती व्यवस्था (पैसा कानून 96), छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम 1908 के कानूनी पहलुओं पर विशेष रूप से चर्चा-परिचर्चा किया गया। इसके अलावा अन्य जनजातीय अधिकार पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से डॉ प्रदीप मुंडा, बच्चन उरांव, वरुण राम हांसदा, दिनेश हेंब्रम, हीरा लाल मुर्मू,ओम प्रकाश मांझी, महेश मुंडा, प्रशांत मुंडा इत्यादि उपस्थित थे।