RU अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता: एसएस मेमोरियल बना विजेता

Ek Sandesh Live Sports

Eksandeshlive Desk

रांची: रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता 2024- 25 का खिताब एसएस मेमोरियल कॉलेज जे जीता. शनिवार को बीएस कॉलेज लोहरदगा के क्रिकेट मैदान में प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल में एसएस मेमोरियल और बीएस कॉलेज के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. अंत में एसएस मेमोरियल ने मुकाबले को 7 रनों से जीतकर खिताब पर कब्जा किया.

फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएस मेमोरियल ने निर्धारित 35 ओवर में 5 विकेट पर 247 रन बनाए. टीम की ओर से रोहित के सर्वाधिक 68 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएस कॉलेज 34.2 ओवर में 240 रन पर सिमट गई. टीम की ओर से कप्तान प्रेम ने 101 रन की पारी खेली, लेकिन वो मुकाबले को नहीं जीता सके. फाइनल में मैन ऑफ द मैच पंकज कुमार और मैन ऑफ द सीरीज प्रेम कुमार को दिया गया.

फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ सुरेश प्रसाद साहू, विशिष्ट अतिथि जेएससीए के आजीवन सदस्य जय कुमार सिन्हा, सीआईडी के रीडर सोहन हेंब्रम, पूर्व प्राचार्य लोहारा उरांव, बीएस कॉलेज के प्राचार्य एसपीके गुप्ता, चयनकर्ता चंचल भट्टाचार्य, कुमुद रंजन, रणजी खिलाड़ी आशीष कुमार मौजूद रहे.