हजारीबाग सदर विधायक ने जनता दरबार में सुनीं जन समस्याएं 

Politics

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग : सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने रविवार को लाेगाें की जन समस्याओं काे सूना। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे। इनमें पानी की आपूर्ति, बिजली कटौती, सड़कों की खराब स्थिति, पेंशन, रोजगार और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने सभी शिकायतों को व्यक्तिगत रूप से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों से तुरंत संपर्क कर समाधान की प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने बिजली विभाग को निर्देश दिया कि बार-बार कटौती वाले क्षेत्रों में आपूर्ति सुचारू की जाए। जलापूर्ति की समस्या पर उन्होंने नगर निगम को पाइपलाइन की मरम्मत और जल वितरण सुधारने के निर्देश दिए। विधायक ने जनता को आश्वस्त किया। आपकी समस्याएं मेरी अपनी समस्याएं हैं। मेरे दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले हैं। मेरी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी व्यक्ति को बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष न करना पड़े।

कार्यक्रम में शामिल लोगों ने विधायक के प्रयासों की सराहना की। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “हमने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कई बार कोशिश की, लेकिन आज विधायक ने तुरंत कार्रवाई कर भरोसा दिलाया कि हमारी समस्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा है। इस दौरान विधायक ने क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं पर चर्चा करते हुए उसकी जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में क्षेत्र में नई सड़कों का निर्माण, स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना और युवाओं के लिए रोजगार कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। विधायक ने जनता से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को लेकर सीधे उनसे संपर्क करें। उन्होंने कहा, “यह क्षेत्र मेरा परिवार है, और परिवार की भलाई के लिए मैं हर संभव प्रयास करता रहूंगा।