गिरिडीह में हाथियों ने एक को मार डाला, पूर्व मंत्री ने दी आर्थिक सहायता

Crime

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह : जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के चार हाथियों के दल ने शिकरा हेम्ब्रम के घर को तोड़ डाला और उसे रौंदकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री बेबी देवी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और तत्काल 40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। साथ ही कहा कि शेष 3,60,000 रुपये की राशि जल्द से जल्द दी जाएगी।

पूर्व मंत्री ने कहा कि आज तड़के शिकरा हेम्ब्रम को हाथियों ने कुचलकर मार दिया। उन्होंने कहा कि वन विभाग को निर्देश दिया गया है कि पीड़ित परिवार को सहयोग प्रदान किया जाए। वन विभाग ने बताया है कि हाथियों को भगाने के लिए बांकुड़ा से विशेषज्ञों की टीम बुलाई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को भी सुगवाटांड़ में हाथियों ने तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित गीता देवी, विलसी देवी और कौशल्या देवी के घर मलबे में तब्दील हो गया है। गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवारों को 10,000 रुपये का चेक और एक-एक पेटी चावल दिया।