Eksandeshlive Desk
सिमडेगा : सदर थाना क्षेत्र के मरियम पुर में सोमवार सुबह कचरे के अलाव की आग से झुलस कर एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। सिमडेगा के बैरबेड़ा निवासी प्रिंसी टेटे नामक मासूम बच्ची अपने माता पिता के नहीं रहने के कारण अपने मामा के साथ सदर थाना क्षेत्र के मरियमपुर में रहती थी।
जानकारी के अनुसार सुबह ठंड से बचने के लिए घर वालों ने कचरा इकठ्ठा कर उसमें आग लगा दी। इसके बाद सभी अलाव तापने लगे। इस दौरान बच्ची प्रिंसी भी वहां पहुंची और आग के पास खेलने लगी। कुछ देर बार आग ताप रहे लोग वहां से चले गए और अपने घरेलू काम में जुट गए, लेकिन बच्ची वहीं खेलते रही। खेलने के दौरान उस अलाव की आग उसके कपड़े में पकड़ ली, और आग की जलन से बच्ची चिलाने लगी। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर घरवाले वहां पहुंचे और किसी तरह उसकी आग बुझकर उसे तुरंत सदर अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।