Eksandeshlive Desk
चास : मुखिया संघ चास प्रखंड की ओर से गवाई बराज में बुधवार को वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। वनभोज के पूर्व बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता कृष्णपद महतो ने की, जबकि संचालन गुलाम असारी ने किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कृष्णपद महतो ने कहा कि पंचायती राज्य अधिनियम के तहत सरकार द्वारा पंचायत के मुखिया का मानदेय नियमित रूप से नहीं दिया जा रहा है। संघ द्वारा इसका विरोध किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी व्यकि्त को एक बार विधायक या सांसद चुने जाने पर जीवनोपरांत वेतन, भत्ता और पेंशन मिलता है, लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों की सरकार अनदेखी कर रही है जो सरकार गलत है। मौके पर मुखिया छवि देवी, कुमारी किरण महतो, पशुपति महतो, मंजु देवी, संदीप महतो, तपन महतो, शिबु सोरेन, सबिना खातुन, जहाना बीबी, पुरण चंद्र महतो आदि उपस्थित थे।