रामगढ़ में ट्रेलर ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौत

Crime

Eksandeshlive Desk

रामगढ़ : रामगढ़ शहर के छावनी परिषद कार्यालय के निकट गुरुवार को ट्रेलर ने स्कूटी सवार रौंद दिया। इस घटना में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार पतरातू थाना के जयनगर निवासी सद्दाम हुसैन, पिता जावेद आलम अपनी स्कूटी ( जेएच 01 ईई 1943) को सर्विस करने के लिए सर्विस सेंटर जा रहा था। इसी बीच पीछे से आ रही ट्रेलर ( जेएच 05डीवी 3568) ने रौंदते हुए सड़क किनारे तक ले गया। फिर तेज रफ्तार से भागने लगा। वही, लोगों ने उसे नया बस स्टैंड के पास पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चालक सिमरिया चतरा निवासी रूपेश कुमार पांडे को हिरासत में लेकर थाने लाकर पूछताछ कर रही है।