ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के लाह कोठी के पास से ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम लालू यादव बताया जा रहा है। इसके पास से पुलिस ने ब्राउन शुगर बरामद किया है।
कोतवाी डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में नशा तस्कारों के खिलाफ कार्रवाई किया गया है। कोतवाली डीएसपी को गुप्त सूचना मिली की रातु रोड़ स्थित लाह कोठी के पास ब्राउन शुगर की खरीद- ब्रिकी किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर सुखदेव नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, कोतवाली थाना प्रभारी आदिकान्त एवं पुलिस बल के साथ छापामारी किया। छापामारी के दौरान लालू यावद नामक व्यक्ति को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार पुलिस पूछताछ कर रही है।