Kamesh Thakur
रांची: धुर्वा थाना की पुलिस ने एक नाबालिग से छेड़खानी करने के वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम शंकर उरांव और सूरज कुमार उर्फ दिल्लु है। दोनों आरोपी एफएफपी रेलवे फाटक के पास का रहने वाला है।
डीजीपी ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दिशा निर्देश दिये थे। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना मे शामिल दोनों आरोपी शंकर उरांव और सूरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस घटना को लेकर ‘महिला सुरक्षा कोषांग’ द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए)के साथ समन्वय स्थापित कर पीड़िता व पीड़ित को पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना के तहत मदद की गई।
पीड़िता एवं उसके जख्मी भाई (पीड़ित) को मुआवजा राशि दिए जाने हेतु अंतरिम राहत की व्यवस्था की गई है। पोरो-लीगल स्वयंसेवक (पीएलवी) के अन्तर्गत काण्ड में पीडिता एवं उसके जख्मी भाई को वैद्यानिक सहायता प्रदान की जायेगी। ऊछरअ की विशेष टीम, पीड़िता एवं उसके जख्मी भाई से साक्षात्कार मुलाकात कर वांछित कार्रवाई कर रही है।