Kamesh Thakur
रांची: लालपुर थाना की पुलिस ने बच्चों से मोबाइल चोरी एवं भीख मंगवाने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शिवाजी महतो है वह मूलरूप से जिला साहेबगंज के थाना तीनपहाड़ के बाबुपुर का रहने वाला है वर्तमान में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हेहल बांसटोली में किराये के मकान में रहता है। इसके पास से चोरी का मोबाइल 29 मोबाइल, 02 की- पैड मोबाइल बरामद किया बरामद किया गया।
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने गुरूवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि मौराबादी मैदान में आयोजित खादी एवं सरश मेला के मुख्यद्वार के पास कुछ लोगों के द्वारा एक बच्चा को मोबाइल चोरी करने के आरोप में पकड़ कर रखा गया था। पुलिस ने पकड़े गये बच्चा से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान बच्चा ने बताया कि शिवजी महतो एवं देव कुमार दोनों गरीब बच्चों से मोबाइल चोरी एवं भीख मंगवाने का गिरोह चलाया जाता है। बच्चें के निशानदेही पर पुलिस ने हेहल बांसटोली में छापामारी कर गिरफ्तार किया। इसके पास से चोरी के 29 मोबाइल, 02 की- पैड मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी को पुुलिस ने न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा।