बोकारो में कई स्थानों पर एनआईए की छापेमारी, नक्सली कनेक्शन में हुई कार्रवाई

Crime

Eksandeshlive Desk

बोकारो : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम नक्सल प्रभावित चतरोचट्टी क्षेत्र के चुट्टे और लोधी सहित गोमिया थाना क्षेत्र के धमधरवा जैसे दुर्गम गांवों में छापेमारी कर रही है। एनआईए की यह छापेमारी नक्सलियों के मददगार और अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ हुई है।

तुईयो सहित अन्य गांवों से मिली जानकारी के अनुसार, दो शिक्षकों और अन्य के यहां छापेमारी हुई है। संबंधित सभी घरों के सदस्यों के मोबाइल जब्त किये गए हैं। अभी तक कोई गिरफ्तारी तो नहीं हुई है लेकिन मोबाइल फोन और अलग-अलग जगहों से कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं। बताया गया है कि पिछले साल लुगू पहाड़ पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के बाद नक्सलियों का एक लैपटॉप जब्त किया था। इस लैपटॉप से कुछ सुराग मिले थे, जिसके आधार पर एनआईए की टीम छापेमारी करने पहुंची है। इसके अलावा हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड के एक गांव में भी छापेमारी की गई है।

बताया जा रहा है कि एनआईए की आठ टीमें बोकारो पहुंची हैं। इन टीमों ने नक्सली समर्थकों के यहां छापेमारी की है। बोकारो के एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने शनिवार को जिले में एनआईए की छापेमारी की पुष्टि की है। एसपी ने बताया कि सुबह से ही एनआईए की टीम गोमिया और चतरोचट्टी में छापेमारी कर रही है। बोकारो पुलिस उनकी मदद कर रही है।