राज्यस्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष करेंगे उद्घाटन

Sports

Eksandeshlive Desk

पलामू : दिवंगत अनिल चौरसिया की याद में लोकेया में दिनकर स्पॉटिंग क्लब लोकेया चैनपुर पलामू के तत्वावधान में पांच से 11 जनवरी तक राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी करेंगे। राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट मैच में पलामू भंडरिया के अलावा बिहार एलेवेन, छत्तीसगढ़, बक्सर, सोनभद्र, कोलकाता एवं मुगलसराय की टीम भाग लेंगी।

चौनपुर प्रखंड के लोकेया गांव के खेल मैदान में बुधवार को कार्यकर्ता बैठक कर विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय अनिल चौरसिया इस मैदान में निरंतर जिला एवं राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन करते थे। उनकी विरासत को बनाए रखने के लिए प्रत्येक वर्ष इस मैदान में दिनकर स्पोर्टिंग क्लब-लोकेया के तत्वावधान में स्वर्गीय अनिल चौरसिया की याद में राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाने लगा है।

पांच जनवरी को बिहार एलेवन एवं छत्तीसगढ़, छह को भंडरिया एवं बक्सर, सात को पलामू एवं सोनभद्र की टीम खेलेगी। आठ को कोलकाता एवं मुगलसराय की टीम भिड़ेगी। चारों टीम में से विजेता दो टीम नौ एवं 10 जनवरी को सेमीफाइनल खेलेगी। 11 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पलामू सांसद विष्णु दयाल राम, भवनाथपुर के विधायक सह पूर्व मंत्री स्वास्थ्य विभाग भानु प्रताप शाही, पाटन छतरपुर की पूर्व विधायक पुष्पा देवी, पूर्व सांसद मनोज भुइयां, विश्रामपुर विधानसभा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशि भूषण मेहता आदि इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।