चतरा : पैसे के लेनदेन के आरोप में एसपी ने की कार्रवाई, वशिष्ठनगर थाना प्रभारी और एसआई निलंबित

Crime

Eksandeshlive Desk

चतरा : भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त एक थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई हुई है। चतरा एसपी विकास पांडे ने लेनदेन का ऑडियो सामने आने के बाद जिले के वशिष्ठनगर (जोरी) थाना प्रभारी और इसी थाने के सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। चतरा के जोरी थाना में मामला दर्ज करने के नाम पर 30 हजार रिश्वत की मांग करने वाले मामले में दो पुलिस पदाधिकारियों पर कारवाई हुई है। एसपी विकास कुमार पांडेय ने वशिष्ठ नगर जोरी थाना प्रभारी प्रभात कुमार और पुलिस अवर निरीक्षक अभय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

चतरा एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया वादियों का बयान एवं ऑडियो रिकॉर्डिंग के अवलोकन से यह प्रतीत होता है कि ऑडियो रिकॉर्डिंग में आवाज जोरी थाना में कार्यरत पुलिस अवर निरीक्षक अभय कुमार की ही है और रुपये के बारे में बात हो रही है।यह कृत कर्त्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता, मनमानेपन, संदिग्ध आचरण एवं पुलिस की छवि को धूमिल करने का परिचायक है। प्रथम दृष्टया में जांचोपरांत थाना प्रभारी और पुलिस अवर निरीक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।