धनबाद : रैयतों और आउटसोर्सिंग समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, जमकर हुई बमबाजी और फायरिंग

Crime

Eksandeshlive Desk

धनबाद : धनबाद में एक बार फिर जमकर बमबाजी और गोलियां चली है। इस बार मधुबन थाना क्षेत्र स्थित आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप का परिसर इसका गवाह बना। यहां गुरुवार को स्थानीय रैयतों और कंपनी समर्थक के बीच हिंसक झड़प हुई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशसन ने दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं दूसरी ओर इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को मधुबन थाना क्षेत्र के बीसीसीएल गोविंदुपर एरिया 3 अंतर्गत हिलटॉप नामक आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधक को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के जरिये बिना रैयतों की मांग पूरी किये काम नहीं शुरू करने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके कंपनी प्रबंधन ने रैयतों की मांगों को दरकिनार करते हुए गुरुवार को यहां काम शुरू कर दिया। इससे स्थिति विस्फोटक हो गई। इसके बाद सैकड़ो की संख्या में कंपनी परिसर में घुसे रैयतों और ग्रामीणों से कंपनी समर्थक की भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से दर्जनों राउंड गोलियां और बम चले। खूब हथियार भी चमकाए गए। सूचना है कि इस दौरान एक व्यक्ति को गोली भी लगी है, जिसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। इस घटना में कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। कुछ पत्रकार भी चोटिल हुए है। इसके साथ ही इस घटना में बाघमारा के एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि इस खूनी संघर्ष को रोकने पहुंची पुलिस को पीछे हटना पड़ा, इसके बाद घटना में एसडीपीओ के घायल होने के बाद धनबाद पुलिस के आलाधिकारियों के साथ भारी संख्या में मौके पर पहुंची पुलिस बल ने उपद्रवियों को मौके से खदेड़ दिया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। वहीं इस मामले में रैयतों का कहना है कि कंपनी जरिये उन्हें उचित मुआवजा, पुनर्वास और रोजगार का वादा पूरा किये बिना ही यहां काम शुरू कर दिया गया। इससे रैयत भड़क उठे और स्थिति देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।