Eksandeshlive Desk
रांची/नई दिल्ली : 9वें आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे के अवसर पर मंगलवार को मुंबई में स्थित नौसेना डॉकयार्ड मेमोरियल में वीर बलिदानियों को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर, नमन् किया। रक्षा राज्य मंत्री ने ऐसे सभी पूर्व सैनिकों से संवाद किया। उनके कुशल से पूछा और इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी किया।
संजय सेठ ने कहा कि राष्ट्र की सेवा में आपका सर्वोच्च बलिदान, आदर्श, अनुशासन और मातृभूमि के प्रति ईमानदारी और वफादारी हर देशवासी के लिए अनुकरणीय है। सभी पूर्व सैनिक हमारे गौरव हैं। इनके कल्याण को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। पिछले 10 वर्षों में भूतपूर्व सैनिक व उनके परिवार के कल्याण के लिए मोदी सरकार ने 1,24,000 करोड रुपए से अधिक की राशि खर्च की है। उन्होंने कहा कि हम सम्मान उन्हें दे रहे हैं, जिन्होंने अपना जीवन देश के नाम किया। संवाद उनसे कर रहे, जो सदैव देश के लिए समर्पित रहे। आज मुंबई में ऐसे वेटरन्स से संवाद कर, सुखद अनुभूति हो रही है। आपसे मिलकर मन गौरव से प्रफुल्लित है। राष्ट्र की रक्षा को जीवन समर्पित करने वाले वीरों से मिलना मेरे जीवन का अविस्मरणीय पल है। सैन्यसेवा से सेवानिवृत होने के बाद भी आगे इनका जीवन सुगम हो, भविष्य के लिए इन्हें चिंता नहीं हो, इसे लेकर हमारी सरकार संवेदनशील है। यह गौरव की बात है कि आज देश के विभिन्न हिस्सों में वेटरन्स डे मनाया जा रहा है। यह देश की सेवा में समर्पित हमारे कर्त्तव्यपरायण वीरों का सम्मान है।