Eksandeshlive Desk
खूंटी : उपायुक्त के निर्देश पर खूंटी में बालू का अवैध उत्खनन तथा परिवहन की रोकथाम के लिए लगातार औचक जांच और नियमित कारवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला खनन पदाधिकारी राम नरेश सिंह के नेतृत्व में खान निरीक्षक पिंटू कुमार जरिये अड़की थाना के विभिन्न बालू घाटों का निरीक्षण किया गया।
अड़की थाना क्षेत्र के नारदा और करकरी नदी स्थित बालू घाटों का औचक निरीक्षण किया। गीतिलबेड़ा-कडरूडीह से बालू लोड कर बालू परिवहन कर रहे दो बालू ट्रैक्टर जब्त किया गया। दोनों ज़ब्त ट्रैक्टर को अड़की थाना में बालू सहित सुरक्षित अभिरक्षण में दिया गया। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के किसी भी क्षेत्र में अवैध बालू खनन तथा परिवहन होने नहीं दिया जाएगा। इसको लेकर नियमित रूप से विभिन्न बालू घाटों में छापेमारी की जा रही है। 2024-25 में अब तक कुल 160 बालू लदा वाहन जब्त किया गया है एवं 201 अवैधकर्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है,जिसमें 19 वाहनो के विरुद्ध वन अधिनियम के अन्तर्गत वनवाद भी दर्ज किया गया है।