सीमा सुरक्षा बल त्रैमासिक ई-पत्रिका “मेरू ग्रैफिटी” का विमोचन

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh desk

हजारीबाग: प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल, मेरू कैंप, हजारीबाग में केएस बन्याल, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय द्वारा परिसर स्थित प्रशासनिक भवन में सीमा सुरक्षा बल मेरू परिवार पर संकलित व संपादित त्रैमासिक ई-पत्रिका मेरू ग्रैफिटी के सत्रहवें ई-संस्करण अवधि 1अक्टूबर 2024 से 31 दिसम्बर 2024 का विधिवत विमोचन किया गया। इस मौके पर राजेश कुमार, उपमहानिरीक्षक, राकेश रंजन लाल, उपमहानिरीक्षक, डीके प्रमाणिक, उपमहानिरीक्षक, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यह पत्रिका सीमा सुरक्षा बल के आईपीपी नेटवर्क/ई-मेल व अन्य डीजिटल प्लेटफार्म द्वारा निर्गत की जाएगी। इस संस्करण में प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय द्वारा गत तीन माह (01 अक्टूबर 2024 से 31 दिसम्बर 2024) की अविध में किए गए क्रियाकलापों विशेषकर प्रशिक्षण, सांस्कृतिक, उच्च अधिकारियों का दौरा, बावा गतिविधियाँ, विभिन्न धार्मिक आयोजन, रोजगार मेला, व नमामि गंगे कार्यक्रम की गतिविधियाँ, आदि के क्षेत्र में किये गए कार्यों में से कुछ की झलकियाँ दिखाई गई है। इस पत्रिका का सोलहवां ई-संस्करण 5 नवंबर 2024 को जारी किया जा चुका हैं। वर्तमान संस्करण पत्रिका सभी पाठकों तक पहुंचे इसलिए इसे पुनः ई-स्वरूप में जारी किया गया है।

Spread the love