अजय राज
प्रतापपुर(चतरा):प्रखंड मुख्यालय के प्रतापपुर जोरी मुख्य मार्ग पर स्थित प्रीमीयर अकैडमी विद्यालय में शनिवार को विद्यालय के निदेशक मो शाहनवाज खान की अध्यक्षता में एक समारोह आयोजित कर दसवीं वर्ग के बच्चों को भावभीनी विदाई दी गई तथा आगामी मैट्रिक परीक्षा के लिए उन्हें शुभकामना दी गई। इस अवसर पर प्रीमीयर अकैडमी स्कूल प्रबंधन के द्वारा दसवीं में अध्यनरत सभी छात्र- छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य केके यादव ने कहा की आप सभी अपने लगन तथा मेहनत से आगामी मैट्रिक की परीक्षा में अच्छा करें तथा अपने माता पिता एवं गुरुजनों के साथ साथ अपने गांव शहर का नाम रौशन करें। वहीं स्कूल के डायरेक्टर मो शाहनवाज खान ने कहा की जीवन चलने का नाम है पढ़ाई का कोई अंत नहीं है खूब पढ़ें जीवन में खूब तरक्की करें तथा परिवार एवं समाज के हित में कार्य करें। विद्या विनम्रता लाती है, सादगी लाती है समझदारी लाती है। जीवन में ऐसा कार्य करें की समाज में आपका आपके परिवार का सम्मान बढ़े।। पढ लिख कर चाहे किसी भी क्षेत्र में जाएं ईमानदारी पूर्वक कार्य करें। तभी देश की सच्ची सेवा की बात चरितार्थ होगी।। विदाई के इस मौके पर सहायक शिक्षक मृत्युंजय शर्मा,बिरेंद्र प्रसाद,अमित सिन्हा, योगेन्द्र कुमार योगी एवं शिक्षिका राम काजल ने बच्चों को जीवन में सच्चाई के मार्ग पर चलने और उच्च शिक्षा प्राप्त करके माता-पिता व गुरुजनों का नाम रौशन करने की बात कही। कार्यक्रम का समापन शिक्षक योगेन्द्र कुमार योगी ने धन्यवाद ज्ञापन करके किया।
