रांची में छिनतई गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, छिनतई के 15 मोबाइल बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: जगरनाथपुर थाना की पुलिस ने छिनतई गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बाबला अंसारी, परवेज अंसारी और इमरोज अंसारी शामिल है। इनके पास से छिनतई के 15 मोबाइल बरामद किया है।
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस गिरोह ने रांची में अपने अपराधिक गतिबिधियों को अंजाम देने के लिए अलग-अलग इलाके में अपने सदस्यों को तैनाम किया था। इस गिरोह के सदस्यों ने जगरनाथपुर,अरगोड़ा, डोरंडा सहित कई थाना क्षेत्रों में छिनतई की घटना को अंजाम दिया है।
बताते चले कि बीते 8 जनवरी के जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी के सामने टेम्पू सवार एक युवती से बाइक सवार दो अपराधियों ने झपटा मारकर मोबाईल छिन कर फरार हो गये थे। मोबाइल छिनने के क्रम में युवती टेम्पू से गिरने से जख्मी हो गई थी। इस घटना की गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। गठित छापामारी टीम को गुप्त सूचना के आधार पर कुटे गांव के पास से बाइक सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार इन अपराधियों के निशानदेही पर 15 मोबाइल फोन, एक बाइक,13200रूपये नगद, तीन चेक,पैन कार्ड सहित कई सामान बरामद किया गया है। इन अपराधियों के द्वारा 16 घटनाओं में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है।