बड़कागांव : जुगरा के ग्रामीणों/रैयतों ने उपायुक्त हजारीबाग को एक आवेदन दिया है जिसमें “ एनटीपीसी पकरिबरवाडीह कोल खनन परियोजना “ के ऊपर मनमानी करने और धोखे से काम करने का आरोप लगाया है । 17 जनवरी 2025 को एनटीपीसी के अधिकारी प्रशांत कुमार सिंह प्रशासन की मौजूदगी में ग्राम जुगार के खाता 72 की जमीन पर OB डंप करवा रहे थे जिसको लेकर ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें रैयतों और कंपनी के अधिकारी और प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई और अंत में NTPC को काम बंद करना पड़ा l
मामला ग्राम जुगार के छोटकी बागी तेतरिया तर के खाता नंबर 72 की लगभग 100 एकड़ जमीन विवाद की है । बता दें कि उक्त जमीन को लेकर रांची उच्च न्यायालय में 28/05/2024 को एक याचिका (WPC 3462) दायर की गई थी । ग्रामीणों का कहना है कि उक्त मामले का माननीय उच्च न्यायालय की ओर से अभी तक कोई निर्देश नहीं दिया गया है, फिर भी एनटीपीसी बाजबरन उक्त जमीन पर OB डंप कर रही है । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हजारीबाग उपायुक्त के आदेश पर एनटीपीसी पुलिस प्रशासन की मदद से बाजबरन जुगरा के लोगों की जमीन पर OB डंप करवा रही है , जिसे तत्काल रोका जाना चाहिए । ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांग की है कि खाता 72 के लगभग 100 एकड़ की जिस जमीन पर NTPC DGM प्रशांत कुमार सिंह ने खड़े होकर काम करवाया है ,जबकि उक्त जमीन का मामला हाई कोर्ट में लंबित है , इसलिए एनटीपीसी डीजीएम प्रशांत कुमार सिंह पर कानूनी कार्रवाई की जाए ।
