27 जनवरी को बडकागांव आ रहें मंत्री इरफान अंसारी एवं राधा कृष्ण किशोर

360° Ek Sandesh Live

बड़कागांव : प्रखंड के डाड़ी कलां स्थित कार्यालय में कर्णपुरा खनन विस्थापित विकास समिति की बैठक हुई जिसकी के अध्यक्षता फयूम अंसारी ने की ’ बैठक में अध्यक्ष एवं सचिव शमीम अहमद ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी कि 27 जनवरी सोमवार को कार्यालय के समीप भव्य वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस वन भोज सह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड कैबिनेट के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी एवं वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर शामिल होंगे । वहीं विशिष्ट अतिथि बड़कागांव के पूर्व विधायक सह कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अंबा प्रसाद एवं अति विशिष्ट अतिथि में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव उपस्थित होंगे। इस मिलन समारोह में पकरी बरवाडीह कोल खनन परियोजना के विस्थापित एवं प्रभावितों को आमंत्रित किया गया है। मौके पर पदुम साव, अनवर अली, कृष्णा ओझा, बबलू साव, सुनील कुमार, रफुल अंसारी, शेर मोहम्मद, कासिम अंसारी, रियासत हसन, मुमताज़ अंसारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थें ’

Spread the love