मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना कैंप का किया गया आयोजन

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

कोडरमा: उपायुक्त कोडरमा के निर्देशानुसार सामाजिक सुरक्षा कोषांग, कोडरमा के सौजन्य से कोडरमा प्रखंड अंतर्गत मेघातरी पंचायत में सर्वजन पेंशन योजना एवं झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना कैंप का आयोजन किया गया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नीतीश कुमार निशांत के नेतृत्व में कैंप का आयोजन किया गया।  इस दौरान सर्वजन पेंशन योजना एवं झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना से समस्याओं का निराकरण किया गया। कैंप में करीब 200 आवेदन प्राप्त हुए और उन समस्याओं का निराकरण किया गया। इस मौके पर पवन कुजूर, जिला सचिव, जेएमएम, उप मुखिया जीतू थापा, उमा शंकर लिपिक, बिनोद उरांव पंचायत सचिव व अन्य मौजूद रहे।