स्कूल के बच्चों के बीच पोशाक किट का हुआ वितरण

360° Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड के बरुरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फगुआ तथा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बरवाडीह में शुक्रवार को पंचायत के मुखिया मनीष कुमार की उपस्थिति में स्कूल के बच्चों के बीच पोशाक, स्वेटर, जूता व स्कूली किट बैग आदि का वितरण किया गया। इस संबंध यूएमएस फगुआ के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सचिव इंदु कुमारी तथा यूपीएस बरवाडीह के सचिव सह प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि कक्षा एक व दो के बच्चों के बीच पोशाक, स्वेटर व जूता आदि का वितरण किया गया है। इससे बच्चों को ठंड से राहत मिलेगी साथ ही वे नियमित रूप से स्कूल आयेंगे। वितरण के मौके पर पंचायत के मुखिया मनीष कुमार ने बच्चों से पूरी लगन तथा मेहनत से पढ़ाई करने तथा प्रतिदिन स्कूल आने की बात कही। उन्होंने कहा की जीवन में पढ़ाई जरूरी है यही सच्चा दोस्त है जो हमेशा आपके साथ रहेगा।

Spread the love