पूर्व मंत्री हाजी अब्दुर रज्जाक अंसारी की मनाई गई 108वीं जयंती

360° Ek Sandesh Live Religious

Mustafa Ansari

राँची : पूर्व मंत्री बिहार सरकार स्व.हाजी अब्दुर रज्जाक अंसारी की 108वीं जयंती ईरबा स्थित फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट में शुक्रवार को संस्थान कि निदेशक डॉ शाहीन कौशर की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर स्वर्गीय अंसारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर बारी-बारी से प्रकाश डाला। निदेशक डॉ शाहीन कौशल ने कहा कि स्वर्गीय अंसारी युग दृष्टा एवं ईमानदारी के पर्याय थे। साथ ही कहां कि आजीवन सत्य अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए ईरबा के विकास की तस्वीर बनाई। जिनके रास्ते पर चलकर आज उनके उत्तराधिकारी गण भी अपने क्षेत्र के विकास एवं गौरवशाली परंपरा को जन-जन तक फैला रहे हैं। डॉ शाहीन ने स्व अंसारी के व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि वह गागर में सागर की तरह थे। स्व अंसारी हमेशा क्षेत्र के विकास एवं चिंतन युक्त समाज के निर्माण में लग रहे। वह ईरबा के सच्चे सपूत थे,जिन्होंने अपने कर्म एवं ईमानदारी के बलबूते में अपनी पहचान बनाई। और हमेशा अपने जीवन काल में समाज के विकास एवं उन्नति की बात करते रहे,इसलिए वह विचारक एवं समाजवादी नेता के रूप में हमेशा याद किया जाएंगे।मौके पर संस्था के प्राचार्या विनिशा बन्स्रिअर,सुधीर कुमार खुंटिया,ज्योति ग्लोरिया मुंडू,वर्षा कुमारी,शोएब अख्तर, सुनीता हेब्रोम,सादिक अंसारी समेत संस्थान के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Spread the love