स्वयं मतदान करें एवं दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें युवा : कुलपति डॉ. अजीत सिन्हा

States

Eksandeshlive Desk

रांची : रांची विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर आरयूके बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर में कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में “मतदाता शपथ” सह मतदान संकल्प सभा का आयोजन किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि मतदान करना अति महत्वपूर्ण कार्य के साथ ही लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी आस्था व्यक्त करने का सुअवसर है। उन्होंने कहा कि भारत की सबसे अधिक आबादी युवा मतदाताओं की है एवं सभी युवा स्वयं मतदान करें एवं दूसरों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि मतदान से बड़ा कोई कार्य हो नहीं सकता आज आवश्यकता है मतदान करने का संकल्प लेकर आने वाले किसी भी चुनाव में मतदान हेतु बढ़ चढ़ कर अपना बहुमूल्य योगदान देने हेतु बिल्कुल तैयार रहें। कुलपति ने उपस्थित सभी एन एस एस के स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों को मतदाता शपथ कराई। कार्यक्रम में आर यू के डी एस डब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, कुलसचिव डॉ गुरु चरण साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन आर यू के एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय जंतु विज्ञान विभाग की एन एस एस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सीमा केसरी ने दिया। कार्यक्रम में 16 विश्वविद्यालय विभागों एवं महाविद्यालयों के 400 से ज्यादा एन एस एस के स्वयंसेवकों की सहभागिता हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में एन एस एस के टीम लीडर्स क्रमशः अंकित, नवीन, अतुल, पायल, उदय, स्वरा, रिया, अन्वेषा, अमित, क्षणिका आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा। डॉ. ब्रजेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रांची विश्वविद्यालय के लगभग 70 से ज्यादा महाविद्यालयों में मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित किये गए।