Eksandeshlive Desk
हजारीबाग : हजारीबाग में राजा बांग्ला स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा कोमल कुमारी (21 ) ने पंखे से फंदा लगाकर मंगलवार को खुदकुशी कर ली। यह हॉस्टल हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार के भाई शिवनंदन कुमार का है।
उल्लेखनीय है कि अशोक कुमार पर अपनी पत्नी अनीता देवी को जलाकर मारने का आरोप है और इस मामले में शिवनंदन कुमार भी अभियुक्त हैं। कोमल कुमारी विनोबा भावे यूनिवर्सिटी में स्नातक की छात्रा थी और करीब पांच महीने पहले ही इस हॉस्टल में शिफ्ट हुई थी। उनके पिता अजीत साहू हजारीबाग के एक सत्तू मिल में कार्यरत हैं। परिवार में एक बड़ी बहन और एक भाई हैं। घटना की सूचना सबसे पहले हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने कोमल की बड़ी बहन को दी, जिसके बाद परिवार को सूचित किया गया। पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिवार के अनुसार, कोमल शांत स्वभाव की लड़की थी और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।