अपनी जगह किसी और को दौड़ाया…चौकीदार भर्ती में 11 अभ्यर्थियों ने कैसे किया फर्जीवाड़ा, अब एफआईआर की तैयारी

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : पलामू में चौकीदार भर्ती प्रक्रिया के दौरान फर्जीवाड़ा करने वाले 11 अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की तैयारी है। यह खुलासा वीडियोग्राफी की जांच में हुआ। आठ अभ्यर्थियों ने अपनी जगह दूसरों को दौड़ में भेजा, दो अभ्यर्थी बीच ट्रैक से लौट गए और एक अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन में गैर मौजूद रहा। इसको लेकर जिला प्रशासन गंभीर हो गया है और डीसी शशि रंजन ने कार्यपालक दंडाधिकारी विक्रम आनंद को सभी 11 आरोपी अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। कार्यपालक दंडाधिकारी विक्रम आंनद ने मंगलवार शाम इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दस्तावेज मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने 15 से 17 जनवरी तक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों और दौड़ की वीडियो की जांच की। इस दौरान 11 अभ्यर्थियों की पहचान सत्यापित नहीं हो सकी। आठ अभ्यर्थियों ने लिखित में स्वीकार किया कि उनकी जगह कोई और दौड़ा था। गड़बड़ी करने वाले अभ्यर्थियों में सुरेंद्र कुमार, दिनेश चौधरी, विवेक कुमार यादव, मनोहर यादव, संदीप कुमार यादव, आनंद कुमार, विकास यादव और अरविंद यादव शामिल हैं, जो खुद नहीं दौड़े। रवींद्र साहू और प्रियांशु शेखर तिवारी दौड़ बीच में छोड़कर चले गए, जबकि सुरेंद्र उरांव दस्तावेज जांच में नहीं आया। इस भर्ती में कुल 155 पदों के लिए 125 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। पदों का आरक्षण विभाजन सामान्य वर्ग के लिए 78, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 13, अनुसूचित जनजाति के लिए 30, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 10 और पिछड़ा वर्ग के लिए 24 सीटें हैं।