Eksandesh Desk
हजारीबाग: नशे के कारोबारियों के खिलाफ कटकमदाग पुलिस के द्वारा सख्ती का नतीजा है की थाना प्रभारी पंकज कुमार के द्वारा अवैध रूप से ऐसे लोगों के विरुद्ध लगातार कड़ी कारवाई की जा रही हैं जिसमे एक सप्ताह पूर्व भी ड्रग्स के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था और एक बार फिर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कटकमदाग थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी के खिलाफ छापेमारी की। इस अभियान के थाना क्षेत्र के तहत ग्राम हरुदाग से 4,500 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। इस दौरान पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी क्रिस्टोपाल हंस पिता दुर्गा हंस को गिरफ्तार किया। जब्त की गई शराब की अनुमानित मूल्य तीस से पैंतीस लाख रुपये बताई जा रही है। यह शराब तस्कर राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे थे और अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे थे। इस सफल अभियान में पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार पेलावल थाना, पुलिस अपर निरीक्षक पंकज कुमार थाना प्रभारी, कटकमदाग, तथा पुलिस अपर निरीक्षक निशांत केरकेट्टा कटकमदाग थाना एवं थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे। पूरी कार्रवाई के संबंध में मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी। अवैध शराब के खिलाफ हुई इस कड़ी कार्रवाई से इलाके में शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है तो स्थानीय लोग पुलिस की इस कारवाई की सराहना कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने भी साफ कर दिया है कि जिले में अवैध नशे के कारोबार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।