Ashutosh Jha
काठमांडू : नेपाल जर्नलिस्ट फोरम की ओर से नेपाल जर्नलिस्ट फेडरेशन के 49वें आम सम्मेलन में निर्वाचित राष्ट्रीय परिषद सदस्यों और प्रांतीय परिषद सदस्यों को प्रमाणपत्र सौंपने के लिए समारोह का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने कहा कि नेशनल असेंबली में सरकार की ओर से पंजीकृत ‘सोशल मीडिया के संचालन और उपयोग को विनियमित करने वाला विधेयक’ प्रेस की स्वतंत्रता के पैरोकारों का स्वीकार्य नहीं है।
समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए फेडरेशन ऑफ नेपाली जर्नलिस्ट के केंद्रीय महासचिव राम प्रसाद दहाल ने कहा कि यह विधेयक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है। यह कहते हुए कि प्रस्तावित विधेयक प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कम करने का खतरा है, महासचिव दहल ने कहा कि हालांकि सोशल मीडिया एक लोकतांत्रिक समाज में सूचना और अभिव्यक्ति के आदान-प्रदान का एक महत्वपूर्ण साधन है, लेकिन इसे सख्त नियंत्रण में लाने का प्रयास प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अतिक्रमण का संकेत है।
महासचिव दहल ने सरकार से प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सम्मान करने का आग्रह किया और विधेयक को वापस लेने का अनुरोध किया और पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, नागरिक समाज और हितधारकों के साथ चर्चा किए बिना विधेयक में संशोधन करने को गलत कदम बताया और पत्रकार महासंघ को कहा कि उन्हें चुप नहीं बैठना है। कार्यक्रम में नेपाल जर्नलिस्ट्स फोरम के केंद्रीय अध्यक्ष युवराज मुबारी ने कहा कि पत्रकारों और मीडिया को आचार संहिता के तहत नागरिकों की आवाज को सशक्त तरीके से रखना चाहिए। हालांकि पत्रकारों को इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि कोई भी स्वतंत्रता के नाम पर किसी के चरित्र की हत्या न करे, सरकार द्वारा लाया गया विधेयक नागरिकों के मौलिक अधिकारों, सवाल करने के अधिकार, बोलने के अधिकार को प्रतिबंधित करने का प्रयास कर रहा है, इसलिए यह साथ ही कहा गया है कि इसे तुरंत ठीक करने की जरूरत है।
समारोह में पत्रकार महासंघ के केंद्रीय सदस्य मनुका कुँवर और नेपाल पत्रकार महासंघ की एसोसिएट प्रांतीय समिति के अध्यक्ष रॉयल आचार्य, गीता थापा, सुषमा देवकोटा, मुकुंद लामिछाने, शिरोमणि दावाडी, सुशीला ढकाल ने भी भाग लिया। शिव बल्लभ रेग्मी, शेषमणि शर्मा, गौरव पोखरेल, केशव कुमार बस्नेत और कुमार भंडारी को केंद्रीय महासचिव राम प्रसाद दहल ने प्रमाण पत्र सौंपा। नेपाल जर्नलिस्ट्स फोरम के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंद्रमणि भट्टाराई ने स्वागत भाषण दिया और केंद्रीय महासचिव बिमल थापा ने समारोह का संचालन किया, जिसमें नेपाल जर्नलिस्ट फेडरेशन एसोसिएट प्रांतीय समिति के कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रजापति, सदस्य संतोष मिश्रा और सुबास पौडेल और अन्य मीडिया कार्यकर्ता शामिल हुए।