गोड्डा जिले के महागामा में अंतरराज्यीय नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

गोड्डा : जिले के महागामा अनुमंडल मुख्यालय में नकली नोट खपाने की कोशिश कर रहे एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने बिहार के बांका जिले से आए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जो महागामा के ऊर्जानगर हेलीपैड क्षेत्र में स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बांका संजय कुमार, मोहम्मद नैयर और मोहम्मद इकबाल आलम के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 1200 पीस काले रंग के कागज पर छपे 200 के नकली नोट, एक लीटर केमिकल, तीन मोबाइल फोन और स्कॉर्पियो (गाड़ी नंबर 17एस 6104) जब्त की। पुलिस को संदेह है कि गिरोह के तार महागामा के किसी लोकल नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार, ऊर्जानगर कॉलोनी और बाजार क्षेत्र में नकली नोट असली में बदलकर ठगी करने की योजना थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता से यह साजिश विफल हो गई। पुलिस ने तीनों आरोपितों को महागामा थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर, ईसीएल अस्पताल के पास से दबोचा। पुलिस की जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी बांका जिले में दो बार जेल जा चुके हैं। एसडीपीओ चंद्रशेखर आज़ाद ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरोह से नकली नोटों की आपूर्ति से जुड़ी ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है, क्योंकि इस गिरोह का मुख्य सरगना अभी फरार है। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है। मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के बाद पूरे नेटवर्क और इसके लोकल कनेक्शन का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नकली नोटों के जरिये ठगी करने की कोशिशों पर बड़ा प्रहार हुआ है।