Eksandeshlive Desk
खूंटी : खूंटी थाना के बारू गांव में सरस्वती पूजा करने को लेकर गांव के ही दो समुदायों में विवाद हो गया और पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों में हल्की झड़प हो गई, लेकिन पुलिस और प्रशासन की सक्रियता से मामले को तुरंत सुलझा लिया गया। जानकारी के अनुसार बारू गांव के लोग गांव के अखरा में सरस्वती पूजा करने की तैयारी कर रहे थे।
गांव के आदिवासियों ने इसका विरोध किया और दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। इसकी सूचना सरस्वती पूजा करने वालों ने खूंटी थाने को दी। जानकारी मिलते ही खूंटी के थाना प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर मोहन कुमार सदल-बल गांव पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही दोनों पक्षों में हल्की मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया, लेकिन दोनों ही पक्ष अड़े रहे। बाद में खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरूण रजक, तोरपा के एसडीपीओ किस्टोफर केरकेट्टा, खूंटी के अंचलाधिकारी सहित कई थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी बारू गांव पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया।
बाद में पुलिस अधिकारियों ने पहले अलग-अलग पक्षों से बात की और दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर समझाया। बाद में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार पूजा गांव के देवी मंडप के पास होगी और बाद में अंचलाधिकारी से दोनों पक्ष मिलकर एक सर्वसम्मत निर्णय लेंगे। फिलहाल मामला शांत हो गया। पुलिस स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं।