मॉडर्न पब्लिक स्कूल में श्रद्धा और उल्लास के साथ सरस्वती पूजा संपन्न, संध्या में भजन संध्या का आयोजन

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandesh Desk

कोडरमा: झुमरी तिलैया स्तिथ मॉडर्न पब्लिक स्कूल में वसंत पंचमी के पावन अवसर पर माँ सरस्वती की पूजा विधि-विधान से संपन्न हुई। विद्यालय के सभागार में माँ सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित कर भव्य रूप से सजाया गया, जहाँ छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार एवं पुरोहित कमलाकांत पांडेय के द्वारा श्रद्धा भाव से माँ सरस्वती की पूजा एवं आराधना की। पूजा के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया और विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती से विद्या, बुद्धि और ज्ञान की प्रार्थना की। पूरे विद्यालय में भक्तिमय वातावरण बना रहा। इस अवसर पर उपस्तिथ छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने कहा की आज का दिन हम सभी के लिए अत्यंत शुभ और पावन है। माँ सरस्वती, जो विद्या, बुद्धि और कला की देवी हैं, उनकी कृपा से ही हमें ज्ञान प्राप्त होता है और हम उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होते हैं। वहीं शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और विशेष आमंत्रित कलाकारों ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। भक्तिरस से सराबोर इस संध्या में उपस्थित सभी लोगों ने भजनों का आनंद लिया और माँ सरस्वती के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पुरे विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही।