देशी पिस्टल एवं चाकू के साथ दो गिरफ्तार

Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

कोडरमा: सूचना के अधार पर पुलिस अधीक्षक महोदय, कोडरमा के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी तिलैया के द्वारा रात्रि में तिलैया थाना अन्तर्गत देवी मंडप रोड बंगाली मोहल्ला से एक देशी पिस्टल एवं एक चाकू (गुप्ती) के साथ दो अभियुक्त पियूष यादव एवं अभय कुमार उर्फ मिष्टी को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में तिलैया थाना में तिलैया थाना कांड संख्या- 39/2025 दिनांक- 03/02/2025 दर्ज कर विधिवत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।