चोरी का सामान के साथ नौ अभियुक्त गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

कोडरमा: तिलैया डेम ओपी अन्तर्गत ग्राम- चरकीपहरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं ग्राम- कांको +2 उच्च विद्यालय में अज्ञात चोरो के द्वारा विद्यालय का समान चोरी कर ले गए थे। इस संबंध में जयनगर थाना तिलैया डेम ओपी कांड संख्या- 15/2025 एवं 24/2025 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया । पुलिस अधीक्षक कोडरमा के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक (मु0) कोडरमा के नेतृत्व में गठीत टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर कांड में संलिप्त पांच अपराधकर्मीयों को गिरफ्तार किया गया एवं इनके निशानदेही पर विद्यालय से चोरी गए सामान को एवं चोरी का सामान खरीदने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में कुल नौ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।