एन टी पी सी के कट ऑफ डेट को लेकर एकदिवसीय धरना ,मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को दिया ज्ञापन ’

360° Ek Sandesh Live

बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय कार्यालय प्रांगण में ग्रामीणों के द्वारा, एनटीपीसी से कट ऑफ डेट की सीमा वर्तमान समय से लागू करने की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में जुगरा, आराहारा, चेपकला, चेपाखुर्द समेत दर्जनों गाँव के सैकड़ो युवक -युवतियां एवं समाजसेवी शामिल हुए। सभी की एक हीं मांग थी, हमे जिस तारीख को विस्थापित किया जायेगा, कट आफ भी उसी तारीख की होनी चाहिए ’ जब तक कट आफ डेट में संसोधन नहीं होगा तब तक लड़ाई जरी रखेंगे , सभी युवाओ ने क स्वर में कहा यदि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो सम्पूर्ण पंकरी बरवाडीह कोल खनन परियोजना का काम ठप कर देंगे । धरना स्थल पर सभा को संबोधित करने वालो में लखींद्र ठाकुर, मोहम्मद इब्राहिम, अनिरुद्ध कुमार ,हेमराज कुमार ,अनिरुद्ध कुमार ,मोहम्मद इब्राहिम, दीपक दास ,लखेंद्र ठाकुर, सुखदेव कुमार, सोनू इराकी, राहुल कुमार ,अमित साव, हेमराज कुमार साहू, विकास कुमार ,नकुल कुमार ,सूरज कुमार ,शिबू कुमार, रामदुलार साहू, उमेश महतो, चंद्रिका प्रसाद ,राजकुमार, सुरेश कुमार, रोहित कुमार, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, आदित्य कुमार, रोशन कुमार, नारायण साव के अलावा कई लोग शामिल थे ’ शाम के 4 बजे धरना दे रहे उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।