राजद जिलाध्यक्ष ने डोमचांच थाना प्रभारी को अविलंब हटाने की मांग की

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh desk

कोडरमा: क्राइम कंट्रोल करने में डोमचांच पुलिस लापरवाह है।पुलिस की लापरवाही की वजह से जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। लाइन आर्डर व्यवस्थित रखने के मामले में थाना प्रभारी असक्षम साबित हो रहें है। डोमचांच  थाना प्रभारी से इलाका संभल नही रहा है।जिसकी वजह से छोटे छोटे विवाद भी विकराल रूप धारण कर रही है। अपराधियों और असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है। उक्त बातें जिला परिषद चेयरमैन सह राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने कही।उन्होंने कहा कि डोमचांच में किसी भी कीमत पर शांति व्यवस्था बिगड़ने नही दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराध करने वाला कोई भी सख्स हो, उसे बख्सा नही जाना चाहिए,उसकी जगह जेल है। श्री यादव ने कहा कि थाना प्रभारी ने सरस्वती पूजा के दौरान छोटे छोटे विवाद को सुलझाने में कोई खास दिलचस्पी नही ली, जिसके कारण कई घटनाओं में मामूली विवाद हिंसक और सुनियोजित अपराध का रूप ले चुकी है। उन्होंने कहा कि डोमचांच बाजार में देशी बमबारी की घटना शर्मनाक घटना है और इस घटना की कड़ी निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्थर-क्रशर व्यवसाय इलाके में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस की सक्रिय भूमिका की जरूरत है। उन्होंने कहा कि डोमचांच थाना प्रभारी को अविलंब हटाने की जरूरत है। जनता में थाना प्रभारी के ढुलमुल रवैया को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। श्री यादव ने कहा कि डोमचांच इलाके में क्राइम कंट्रोल और बेहतर पुलिसिंग के लिए जुझारू और जनता के हित मे अपराधियो पर लगाम लगाने वाला थाना प्रभारी को पदस्थापित किया जाए, ताकि जनता में पुलिस को लेकर विश्वाश कायम हो सके।