प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा, करायी शादी

States

Eksandeshlive Desk

लाेहरदगा : जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र के जनवल गांव में प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी युगल की शादी करा दी गयी। इसे देखने के लिए गांव में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जाता है कि जनवल गांव निवासी पंचम राम की पुत्री रोशनी कुमारी, हरिचरण राम के पुत्र महावीर राम के साथ तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

बुधवार को सुबह में प्रेमिका के घर के समीप से प्रेमी मिलने आया। ग्रामीणों ने दोनों प्रेमी-प्रेमिका को घर में पकड़ लिया। इसके बाद काफी वाद विवाद के बाद ग्रामीणों के समक्ष प्रेमी-प्रेमिका को लाया गया और ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में गांव में पंचम राम के घर के समीप दोनों की शादी करवा दी गयी। शादी के बाद प्रेमी युगल ने पहान का आशीर्वाद लिया। मौके पर मुखिया जतरू उरांव, पहान देवठान उरांव, मुकेश साहू, कमलेश राम, पंचम राम, जयराम राम, अरुण राम, मुन्ना राम, विशाल राम, राजकुमार मुंडा, मंगल महतो, राम लोहरा, शाहदेव लोहरा, रामवृक्ष राम, भोला राम, ब्रजेश राम सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Spread the love