इस दिन जारी होंगे झारखंड में मैट्रिक- इंटर के रिजल्ट !

States

मई का महिना शुरु हो चुका है इसी के साथ देश भर में बोर्ड के रिजल्ट भी आने शुरु हो चुके हैं. झारखंड के पड़ोसी राज्यों जैसे बिहार, छत्तीसगढ़ ने भी बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं. अब झारखंड के बोर्ड परिक्षार्थियों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतेजार है. फिलहाल रिजल्ट को लेकर जैक ने कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है लेकिन जैक के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मई के अंतिम सप्ताह तक मैट्रिक के परिणाम जारी किए जा सकते हैं.ऐसा माना जा रहा है कि अन्य वर्षों की भांति जैक मैट्रिक के परिणाम और इंटर साइंस के परिणाम एक साथ जारी कर सकता है.

परिणाम जारी होने के साथ परीक्षार्थी घबरा जाते हैं. ऐसे में उन्हें रिजल्ट चेक करने में भी परेशानी आती है. बता दें परिक्षार्थी जैक की आधिकारिक बेवसाइट पर ही अपना रिजल्ट चेक करें. jacresults.com या  jac.jharkhand.gov.in पर जाकर दिए गए निर्देशों के अनुसार डिटेल्स भरकर अपना रिजल्ट चेक करें.

झारखंड में मैट्रिक- इंटर के साथ-साथ 8वीं,9वीं,10वीं,11वीं के भी परिणाम आने बाकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन कक्षाओं के रिजल्ट जून में आ सकते हैं.