WHATSAPP में अज्ञात नंबर से आ रहे हैं मिस्ड कॉल, अब सरकार इस पर लेगी एक्शन

In Depth

आज के समय में स्मार्टफोन और इंटरनेट लगभग सभी लोगों के पास होता है और कुछ ऐप ऐसे हैं जिनका उपयोग सभी लोग करते हैं लेकिन इन सब में व्हाट्सऐप  एक ऐसा ऐप है जिसके बिना स्मार्टफोन यूजर्स का काम पूरा ही नहीं होता. व्हाट्सऐप  दिन ब दिन अपने फीचर्स अपडेट कर रहा है. यह काफी यूजर फ्रेंडली ऐप है, लेकिन इन दिनों इस ऐप में कुछ ऐसी एक्टिविटी हो रही है जिसे लेकर देश  की जनता चिंता में पड़ गई है. दरअसल कुछ दिनों से लोगों को व्हाट्सऐप में अननोन कॉल आ रहे हैं. जिस नंबर से कॉल आ रहे हैं वह नंबर भी भारत से बाहर का है. इस बात को लेकर सरकार ने भी सख्त रुख अपनाया है और अब इस पर एक्शन भी लेगी.

बता दें व्हाट्सऐप पर अननोन नंबर से कॉल आने के साथ-साथ एक और मामला सामने आ रहा है. इसमें व्हाट्सऐप माइक्रोफोन से कॉल रिकॉर्ड करने की शिकायत भी आयी है. जिसे लेकर एलन मस्क ने भी चिंता जताई है. रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सऐप माइक्रोफोन से कॉल रिकॉर्ड के मामले पर सरकार एक्शन लेने की तैयारी में है. अननोन नंबर से कॉल आने के मामले में मलेशिया (+60), इंडोनेशिया (+62), वियतनाम (+84), इथियोपिया (+251), केन्या (+254) और कई अन्य देशों के नंबर शामिल हैं.

कंपनी को नोटिस भेजेगी सरकार

जानकारी के मुताबिक सरकार व्हाट्सऐप में हो रहे कॉल रिकार्डिंग को लेकर व्हाट्सऐप कंपनी को नोटिस भेजने वाली है. कंपनी के आधिकारिक जवाब के बाद सरकार एक्शन लेगी. व्हाट्सऐप पर अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से अनचाही कॉल के मामले में भी सरकार नोटिस भेजेगी और कंपनी से जवाब-तलब करेगी. कंपनी से जानकारी मांगी जाएगी कि क्या उनकी तरफ से कोई डाटा लीक हुआ है? अगर यह मामला रैंडम कॉलिंग का है तो उनको रोकने के लिए कंपनी की तरफ से क्या प्रयास किए जा रहे हैं.