छात्रा की आत्महत्या के बाद नेपाली विद्यार्थियों को परिसर खाली करने का आदेश केआईआईटी विश्वविद्यालय भुवनेश्वर ने लिया वापस

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : भारतीय राजदूतावास नेपाल ने पुलिस कमिश्नर भुवनेश्वर की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है, जिसमें भुवनेश्वर स्थित एक निजी विश्वविद्यालय केआईआईटी में 16 फरवरी को एक छात्रा द्वारा की गई आत्महत्या और इसके परिणामस्वरूप घटित घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी गई है। पुलिस ने बताया है कि 16 फरवरी को इंफोसिटी पुलिस स्टेशन में केआईआईटी यूनिवर्सिटी के बीटेक (मैकेनिकल) के तीसरे वर्ष के छात्र सिद्धांत सिगडेल (24) से रिपोर्ट मिली कि उसकी चचेरी बहन 20 वर्षीय प्रकृति लामसाल (नेपाल से) की मौत हो गई है, जो तीसरे वर्ष कंप्यूटर साइंस में पढ़ रही थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि केआईआईटी यूनिवर्सिटी के बीटेक (मैकेनिकल) के तीसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहे अदविक श्रीवास्तव (21 वर्ष) द्वारा परेशान किए जाने के कारण प्रकृति ने आत्महत्या कर ली।

इस रिपोर्ट पर इन्फोसिटी पुलिस स्टेशन में धारा 108 बीएनएस के तहत आद्विक श्रीवास्तव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया। आरोपी छात्र आद्विक श्रीवास्तव को 17 फरवरी को गिरफ्तार किया गया और उसी दिन उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है, जिसमें सबूत के तौर पर दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को जब्त किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 17 फरवरी की सुबह “अनिश्चित काल” की घोषणा कर नेपाली विद्यार्थियों को परिसर खाली करने को कह दिया। बताया गया कि यह कार्रवाई केआईआईटी के छात्रावासों में विद्यार्थियों का जमावड़ा और प्रदर्शन अनुशासनहीनता के लिए की गई है। केआईआईटी छात्रावास से विद्यार्थियों को निकाले जाने से चिंता पैदा हो गई है। हालांकि, 17 फरवरी की शाम को केआईआईटी प्रशासन ने “अनिश्चित काल” के लिए लगाई गई रोक वापस ले ली और नेपाली विद्यार्थियों से अपने-अपने छात्रावासों में वापस आने की अपील की।

आयुक्तालय पुलिस ने कहा कि वे नेपाली छात्रों सहित सभी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। केआईआईटी विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों द्वारा इन विद्यार्थियों के साथ कथित दुर्व्यवहार पर संज्ञान लेते हुए, इन्फोसिटी पी.एस. केस संख्या 55 दिनांक 17.02.2025 के तहत धारा 126 (2)/296/115(2)/3(5) बीएनएस के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और केआईआईटी विश्वविद्यालय के आरोपी सुरक्षा गार्डों अर्थात्- (1) रमाकांत नायक (45) पुत्र- रवींद्र नायक और (2) जोगेंद्र बेहरा (25) पुत्र- बागुली बेहरा को गिरफ्तार किया गया है। उपर्युक्त आपराधिक मामलों की जांच चल रही है और आयुक्तालय पुलिस द्वारा निष्पक्ष और न्यायपूर्ण जांच सुनिश्चित की जा रही है। निजी विश्वविद्यालय (केआईआईटी) के अनिश्चितकालीन आदेश को पहले ही वापस ले लिया गया है।