किसान मेला 20 और 21 को, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन

States

Eksandeshlive Desk

खूंटी : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान (पूर्व में, भारतीय प्राकृतिक राल एवं गोंद संस्थान) नामकुम के तत्वावधान में 20 और 21 फरवरी को संस्थान परिसर में किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 20 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे करेंगे। कार्यक्रम में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।

खिजरी के विधायक राजेश कच्छप भी किसान मेला में शामिल होंगे। संस्थान के निदेशक डॉ अभिजीत कर ने बताया कि कृषि मेला और प्रदर्शनी में दो हजार से अधिक किसानों के अलावा 60 विशेषज्ञों के भाग लेने की संभावना है। उन्होंने बताया कि दोनों ही दिन किसानों को कृषि की नई तकनीक सहित कई तरह की जानकारियां दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे कार्यक्रम का समापन समारोह होगा।

Spread the love