Eksandeshlive Desk
दौसा : शहर के बाइपास पर मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों की कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से टकरा गई। कार में छह लोग सवार थे। गाड़ी में फंसे पांच शवों को निकालने में करीब एक घंटे का समय लगा। तीन घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। गाड़ी के कुछ हिस्से तोड़कर घायलों को निकाला गया। कार सवार पांच लोग टोंक के देवली के रहने वाले थे। दौसा डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि एक्सीडेंट में मुकुट बिहारी पुत्र किस्तूर चंद (टोंक), गुड्डी देवी पत्नी मुकुट बिहारी (टोंक), निधि पत्नी राकेश सोनी (टोंक), राकेश पुत्र किशनलाल (टोंक) और नफीस (सवाई माधोपुर) की मौत हो गई है। वहीं, कार सवार दीपेश परवानी (जयपुर), ट्रक ड्राइवर धर्मवीर, मैकेनिक रामचरण घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार ईको कार में गैस किट लगी हुई है। इस कारण आसपास से निकल रहे ट्रैफिक को भी कुछ देर के लिए रोका गया था।
भिंड में डंपर ने लोडिंग वाहन को टक्कर मारी, 5 की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम
भिंड : मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल बताए जा रहा है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने सड़क पर जमा लगा दिया है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। जानकारी अनुसार हादसा नेशनल हाईवे क्रमांक 719 पर मंगलवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। जवाहरपुरा निवाली राकेश जाटव के बेटे की शादी साेमवार काे थी। शादी में उनके ससुराल पक्ष के लाेग सुबह पांच बजे लोडिंग वाहन में घर भवानीपुरा जाने के लिए बैठ रहे थे। उनको छोड़ने आए लोग भी वहीं खड़े थे। तभी इटावा की तरफ से डंपर तेजी से आया और लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि लोडिंग वाहन 50 मीटर दूर तक घिसटता हुआ चला गया। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ा। एक महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई। सभी आपस में रिश्तेदार हैं। मृतकाें में दंपत्ति भी शामिल है। हादसे में करीब 20 लाेग घायल हुए है। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद डंपर ड्राइवर मौके से भाग निकला।
फरीदकोट : ट्रक से टकराकर बस नाले में गिरी, पांच की मौत व 21 घायल
चंडीगढ़ : पंजाब के फरीदकोट जिले में ट्रक से टकराने के बाद एक बस बरसाती नाले में गिर गई। इस दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई और 21 अन्य यात्री घायल हुए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अमृतसर के लिए रैफर किया गया है।अन्य घायलों का फरीदकोट में इलाज चल रहा है। बताया गया कि मंगलवार की सुबह न्यू दीप ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस फरीदकोट से अमृतसर से जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस सवारियों से भरी थी। हलका कोहरा व स्पीड होने के कारण बस सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई और अनियंत्रित हाेकर बस पुल की रेलिंग को तोड़ कर नाले में जा गिरी। बस के गिरते ही यात्रियाें में अफरा-तफरी मच गई और लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया और अपने स्तर पर राहत कार्य शुरू किए। घटना में पांच लाेगाें की माैत हाे गई और 21 लाेग घायल हाे गए। हादसे की सूचना मिलते ही जिला उपायुक्त विनीत कुमार और एसएसपी प्रज्ञा जैन मौके पर पहुंचे। एसएसपी प्रज्ञा जैन ने बताया कि हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं है। पुल का काम अंडर कंस्ट्रक्शन था। हमारी पहली कोशिश लोगों की जान बचाने की है। इसी बीच 21 घायलों की सूची जारी कर दी गई है, जबकि मृतकों की शिनाख्त खबर लिखने तक नहीं हाे सकी थी।