Kamesh Thakur
रांची: इटकी थाना की पुलिस ने रविन्द्र लोहरा की हत्या मामले का खुलासा करते हुये दो अपराधी को किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम सुन्दर दास,पवन दास शामिल है। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त एक देशी कटटा, दो जिन्दा गोली, एक चाकू , एक खोख बरामद किया है।
ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में कि ठाकुरगांव थाना निवासी नरेश लोहरा ने अपने पुत्र रविन्द्र लोहरा को सुन्दर दास ने गोली मार कर हत्या कर दी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बेड़ो डीएसपी अशोक राम के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम त्वरित कार्रवाई करते हुये गुप्त सूचना एवं तकनिकी सहयोग के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त सुन्दर दास इटकी थाना के गांव तिलकसूती निवासी को गिरफ्तार किया। हत्या कि घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्तौल, 02 जिन्दा गोली एवं एक रामपुरी चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सुन्दर दास के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उक्त कांड में शामिल अभियुक्त पवन दास को इसके घर से गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही के आधार पर घर में रखें एक देशी कट्टा बरामद किया गया। घटनास्थल से एक खोखा को भी बरामद किया गया है।