धूमधाम से मनाया गया माता शबरी जयंती

360° Ek Sandesh Live

टंडवा : प्रखंड क्षेत्र के टेकठा गांव में गुरुवार को माता शबरी की जयंती धूमधाम से मनाई गई ।जहां मुख्य अतिथि के रूप में सिमरिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह भुईयां समाज के केन्द्रीय सचिव दिलेश्वर भुइयां,जिप सदस्या देवती देवी,मुखिया सुबेश राम,प्रयाग राम शामिल हुए । वहीं भुईयां समाज के महिला-पुरुष और बच्चों ने माता शबरी की प्रतिमा के समक्ष वैदिक मंत्रों के बीच पूजा-अर्चना की। परिवार की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की । मुख्य अतिथि दिलेश्वर भुइयां ने कहा कि भगवान राम ने माता शबरी के जूठे बैर खाकर भक्त और भगवान के प्रेम का उदाहरण दिया हैं ।भगवान राम की युगों-युगों तक राह देखने वाली माता शबरी ने पशुओं की जान बचाने के लिए विवाह नहीं किया था। शबरी ने अपने तोड़े हुए मीठे बेर राम को दिए थे और देश में महान नारी के रुप में पूजी जाने लगी ।इस मौके पर बनवारी साव,अध्यक्ष राजू भुईयां,दिलिप भुईयां,महेन्द्र भुईयां, सुभाष पाहन,वासुदेव भुईयां,चरका भुईयां,कमलेश भुईयां,उमेश, गांगुली, अर्जुन राम समेत कई लोग उपस्थित थे ।

Spread the love