पुलिसकर्मी आमजनों और महिलाओं का सम्मान करे: डीजीपी

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन केंद्रीय कार्यालय में पुलिस एसोसिएशन के चुनाव के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने उदघाटन समारोह के मौके पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान डीजीपी अनुराग गुप्त ने कहा कि उग्रवाद क्षेत्र में पोस्टेड पुलिसकर्मियों को उनके पसंद के जगह पर पोस्टिंग दी जाएगी। श्री गुप्ता ने पुलिसकर्मियों से कहा कि आप जहां भी कार्यरत है,वहा सर्वप्रथम अपने काम से आमजनों को हर्षित करे, महिलाओं का सम्मान करे उनकी बातों को सुनं किसी भी कांड़ के अनुसंधान में किसी के प्रभाव में नही आकर निष्पक्ष नियम संगत कार्यों का निष्पादन करे।
डीजीपी ने झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन के सभी सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।