वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पति की मौत, पत्नी घायल

Road Accident

Eksandeshlive Desk

कोडरमा : कोडरमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोडरमा घाटी स्थित नौवा माइल के पास शनिवार को वाहन की चपेट में आने से पति की मौत हो गयी। घटना में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। मृतक की पहचान अवधेश कुमार (42) जबकि घायल पत्नी की शकुंतला देवी (40) ग्राम बीघा नालंदा बिहार के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार शकुंतला एएनम के पद पर निमाडीह में कार्यरत है। मिली जानकारी के अनुसार शकुंतला छह मार्च को अपने बेटे की शादी में तैयारी के लिए पति के साथ अपने घर जा रहे थे। कोडरमा घाटी नौवा माइल वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद आनन फानन में 108 की मदद से दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां पति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, जबकि पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में करके गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।