मजदूरों ने मेट पर लगाया काम करवा कर मजदूरी भुगतान नहीं करने का आरोप

360° Ek Sandesh Live

मजदूरों को अरुणाचल प्रदेश ले जाकर दो माह तक करवाया गया काम।

SADDAM HUSSAIN

शिकारीपाड़ा/दुमका: पेट की आग के लिए लोग मजदूरी एवं अन्य कामों को करने के लिए ना जाने कहां-कहां जाते हैं और इन मजदूरों की खून पसीने की कमाई पर कुछ बिचौलिया किस्म के मेट  गिद्ध दृष्टि जमाए रखते हैं।ताजा मामला शिकारी पाड़ा थाना क्षेत्र का है जहां दुधानी ढाका एवं अन्य ग्रामों के दर्जनों मजदूरों ने आरोप लगाया है कि उन लोगों को मजदूरी के लिए ग्राम खाड़ुकदमा के मैट हबीबुल्लाह ने अरुणाचल प्रदेश ले गया था और जहां उन लोगों ने दो माह तक लगातार काम किया।परंतु उन्हें मजदूरी का ₹1 भी भुगतान नहीं किया गया। थक हार कर सभी मजदूर वापस आ गए और अब जब मेट से मजदूरी की मांग की जाती है तो मेट हबीबुल्लाह उन्हें टालमटोल कर रहा है। इस संबंध में पीड़ित मजदूरों ने शिकारीपाड़ा थाना में आवेदन भी देकर  कार्रवाई की मांग की है।

बताते चलें की शिकारी पाड़ा प्रखंड से प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में मजदूर जम्मू कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश , गुजरात एवं अन्य बाहरी प्रदेशों में मेहनत मजदूरी करने जाते हैं और प्राय इस तरह की घटना सामने आते रहती है कि मेट मजदूरों के मजदूरी की राशि को हड़प कर जाते हैं। तथापि कानून के तारणहार एवं विभाग इस पर मौन साधे बैठे हैं ।हालांकि मजदूरों के इस आरोप पर संबंधित शिकारीपाड़ा थाना के पदाधिकारी आशीष भारद्वाज ने बताया कि मेट को कार्य स्थल पर जाने का निर्देश दिया गया है ताकि वह वहां से किए गए कार्यों के कुल भुगतान से संबंधित व्यौरा लेकर हिसाब किताब कर सकें । हालांकि मजदूरों का आरोप है कि मेट हबीबुल्लाह ने उन लोगों के काम के एवज में 270000 रुपए वहां से प्राप्त कर लिया है और मजदूरों को ₹1 का भी भुगतान नहीं किया गया।