हाथी के हमले से 53 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत

360° Ek Sandesh Live

Govind Pathak

पोटका: पोटका थाना क्षेत्र के ग्वालकाटा पंचायत अंतर्गत बलियागोडा गांव में जंगली हाथी के हमले से 53 वर्षीय दुर्गा कुदादा की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना गुरुवार सुबह लगभग सात बजे हुई, जब दुर्गा कुदादा अपने लापता बैल की खोज में जंगल की ओर गए थे। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, दुर्गा कुदादा का बैल बुधवार को घर नहीं लौटा था। गुरुवार सुबह वह बैल की तलाश में जंगल गए, तभी वहां पहले से मौजूद एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पोटका पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग ने मृतक के परिजनों को श्राद्धकर्म हेतु तत्काल सहायता के रूप में 25 हजार रुपये का मुआवजा प्रदान किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेज दिया है। गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों के आतंक से सुरक्षा की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Spread the love